ABP एंकर प्रतिमा मिश्रा उर्फ यादव के खिलाफ RSP राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् जिलाध्यक्ष ने दी तहरीर

 [जिला मुख्यालय से] – ABP न्यूज की एंकर प्रतिमा मिश्रा उर्फ प्रतिमा यादव के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है।

RSP (राष्ट्रीय सवर्ण परिषद्) के जिलाध्यक्ष ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।


जिलाध्यक्ष का कहना है कि एंकर ने नेपाल हिंसा की कवरेज के दौरान भारत में जातीय नफरत फैलाने वाली और भ्रामक खबरें प्रसारित कीं। उनका आरोप है कि प्रतिमा मिश्रा ने नेपाल में फैली अराजकता का कारण "सवर्णों का आधिपत्य" बताया और इसे हिंसा की जड़ बताया।


आरोप क्या हैं?


एंकर ने यह दावा किया कि नेपाल में लंबे समय से सवर्णों का कब्जा रहा है, जिसके चलते अन्य वर्ग हिंसा पर उतारू हो गए हैं।


जिलाध्यक्ष के अनुसार, यह बयान सीधे तौर पर भारत के ब्राह्मणों और सवर्ण समाज को बदनाम करने वाला है।


उनका आरोप है कि एंकर भारत में जातीय तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं और यह कार्य "विदेशी षड्यंत्र व मोटी रकम" के बदले किया जा रहा है।



अन्य चैनलों का रुख


जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहां सभी राष्ट्रीय समाचार एजेंसियां और चैनल नेपाल हिंसा का कारण सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय राजनीति (चीन-अमेरिका की खींचतान) को मान रहे थे, वहीं ABP न्यूज की एंकर प्रतिमा मिश्रा ने इसे सवर्णों से जोड़ दिया।


कार्रवाई की मांग


जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले को "देशविरोधी दुष्प्रचार" करार देते हुए FIR दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना है कि ऐसे बयान देश में बांग्लादेश, ईरान, पाकिस्तान और नेपाल की तरह जातीय हिंसा को जन्म दे सकते हैं और गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकते हैं।


मौके पर मौजूद रहे


तहरीर देने के दौरान जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गोस्वामी, आईटी सेल प्रभारी प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, विनीत पं. और पुष्कर कुमार समेत




 कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Comments